Wednesday 11 April 2018

अब Instamojo पर E-book Sell करके ऑनलाइन कैसे पैसा कमा सकते है? सारी जानकारी Step by Step

Instamojo E-book Sell करके ऑनलाइन कैसे पैसा कमा सकते है? सारी जानकारी Step by Step in Hindi  

हेलो दोस्तों
आज में आपके लये ऑनलाइन पैसा कमाने के एक नया तरीका लेकर आया हु जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो तो आज के टॉपिक में में आपको कोईभी डिजिटल प्रोडक्ट कैसे ऑनलाइन Sale कर के पैसा कमा सकते हो उसके बारे में पूरी जानकारी देनेवाला हु तो मेरे इस पोस्ट  को ध्यान से पड़े जिसे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो
अब Instamojo पर E-book Sell
अब Instamojo पर E-book Sell




दोस्तों आप कोईभी E-book या आप कोई Online Tutorial Video  बनाते हो तो आप उसको ऑनलाइन सेल करके अच्छे पैसा कमा सकते हो लेकिन उसके लिए आपकी प्रोड्कट को ऑनलाइन अपलोड करने का  प्लेटफार्म होना चाहिए तो उसका नाम है Instamojo Indian Digital Payment Getaway जी है दोस्तों अपने सायद पहलीबार सुना होगा यह वेबसाइट बहुत ट्रस्टेबले है और उसका काम भी  अच्छा है और यह कंपनी India  की है  तो में आपको इसमें कैसे Join होना उसकी सारी जानकारी स्टेप बी स्टेप बताता हु


यदि आप अपने प्रोडक्ट के साथ रेडी है तो सबसे बड़ा Challenge  है की आपके पास payment collection system  को integrate करना होगा तब आप कोई डिजिस्टल प्रोड्कट को सेल कर पाएंगे instamojo को मार्च 2015 में launch हुवा था और यह service  सिर्फ india  में available है.

Instamojo क्या है? और उसमे काम कैसे करे सारी जानकारी Step by Step: 


Instamojo एक banglore based कंपनी है, जोकि digistal product को sell करने को और online payment collect की service देती है instamojo आज के समय के Entrepreneurs,Freelancers के लिए अलग-अलग solutions offers करती है.

सबसे अच्छी बात इसमें यह है की इसके साथ काम सुरु करने में आपको सिर्फ  5 minutes लगते है और  5 minutes में आप अपना account active कर सकते हो.कोई भी indian एक bank account के साथ अपने आप को instamojo पर  enroll कर सकते है, और ऑनलाइन बेचना सुरु कर सकता है,instamojo payment का collection भी करता है  
यह service bloggers और authors द्वारा उनकी eBooks sell करने, देसिग्नेर्स द्वारा उनके design sell करने, musicians द्वारा उनकी albums sell करने, photographers द्वारा उनकी photos sell करने, और किसी भी और चीज़ के लिए जोकि online deliver की जा सकती हो, उसके लिए useकिया जाता है.


Instamojo Features:

आप digital goods upload कर सकते हैं, buyer Instamojo payment gateway द्वारा pay करते हैं, और बाकि सब delivery को मिलकर Instamojo द्वारा संभाला जाता है.
आप physical goods के लिए भी payment collect कर सकते हैं.Canonical tag के support के support के साथ, सारे product page SEO Optimized किये जा सकते हैं.
Transaction fees बस 1.9% है.Instamojo की app (paid और free) आपको features जैसे की SMS alerts, Affliate program आदि, add करने देती है.कोई setup फीस नहीं है और ये शुरू करने के लिए, 5 या maximum 10 minutes लेता है.Google Analytics की integration enabled है.आप अपने product के लिए Discount Code तैयार कर सकते हैं.आप individual affiliats के लिए seprate commissons allocate कर सकते हैं. (Super Affiliate होने की power को enjoy करें.अपनी Sales और affiliates को export करें. आप upselling के लिए उन्हें अपनी email list में import कर सकते हैं.SMS send करके payment के लिए request send कर सकते हैं.
उनके द्वारा offer किये जाने वाले और बहुत से features हैं ज की online बेचना और payment collect करना आसान बना देते हैं.तो क्या आप online बेचने के लये ready हैं या आपने PayPal को payment collection link के लिए चुना है?
   
Instamojo पर digital files बेचना कैसे शुरू करें ?
Morover, वो एक feature offer करते हैं जिसका नाम है Instapay है, जो कि आपको आपकी bank details के बिना payment collect करने कि इज़ाज़त देता है. इसे wallet feature के बिना  Indian PayPal के alternative के रूप में सोचिये.

  • Instamojo के homepage पर जाईये.
  • Get Started पर click कीये और अपनी profile create कीजिये.
  • मैं आपको एक बढ़िया username चुनने की सलाह देता हूँ, क्योंकि ये आपके download link में display होगा. आप अपना brand name use कर सकते हैं, या और कोई भी keyword जो आपकी niche/product से related हो.
  • उसके बाद आपको चार steps complete करने पड़ेंगे जोकि नीचे दिए गये हैं:
जब आप Submit your KYC पर click करेंगे, आपके पास buisness types में से select करने का option होगा. अगर आपके पास PAN card के बिना कोई minor हैं, आप अपने किसी भी parents names के under account खोल सकते हैं, या अपनी family के की elder एर्सों क help ले सकते हैं.


  

1 comment:

  1. internet se related jankari ke liye hamare blog ko bhi visit kare.
    http://onlineknowledgeinhindi.com/wordpress-blog-traffic-kaise-badhaye/

    ReplyDelete