Sunday 18 March 2018

जियो ने लॉन्च किया नवरात्रि ऑफर 2018 इससे सस्ता प्लान कही नहीं मिलेगा

Jio 4G ने लॉन्च किया नवरात्रि ऑफर




 अगर आप एक भारतीय नागरिक है तो निस्संदेह आप रिलायंस जियो को अवश्य जानते होंगे. इन्होंने अपना कदम भारतीय टेलीकॉम में जब से रखा है उस वक्त से आज तक भारतीय टेलीकॉम में अनिश्चितताओं का दौर लगातार जारी है और इन्हीं की वजह से आज भारत में इंटरनेट की कीमत ऐतिहासिक रूप से निम्नतम स्तर पर पहुंच चुकी है.


जियो हर त्यौहार पर हमेशा कुछ कुछ नया ऑफर पेश करते रहते हैं. आज भी नवरात्र के शुभ अवसर पर जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया ऑफर पेश किया है यह ऑफर JioFi के रिलेटिव है. अगर आप  जियो कॉम या जियो डिजिटल स्टोर और जियो रिटेल के द्वारा नया जियोफाई खरीदते हैं तो आपको 3595 रुपए का बेनिफिट मिलेगा.
jio 4g  internet free
jio 4g  internet free 

इस जियोफाई की कीमत 1999 रुपए रखी गई है जोकि पहले इस जियोफाई पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा था तो उस समय यह जियोफाई सिर्फ 999 रुपए में दिए जा रहे थे. लेकिन इस ऑफर के तहत जियोफाई को खरीदने के लिए आपको 1999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे. यह ऑफर जियोफाई के दो मॉडल पर उपलब्ध हैं पहला JioFi M2 और दुसरा JMR540 पर, इसमें आपको 1295 रुपए के प्लान फ्री दिए जाएंगे. इस जियोफाई की प्लान 3 वेरिएंट में उपलब्ध है.

(1) पहला प्लान 

इस प्लान में आपको प्रतिदिन 1.5जीबी 4G डाटा + अनलिमिटेड लोकल + एसटीडी कॉल + 100SMS + रोमिंग फ्री और जियो के अन्य सर्विस फ्री दिया जाएगा इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें आपको 28 दिनों की कुल 8 प्लान दिए जाएंगे.

(2) दूसरा प्लान

इस प्लान में आपको प्रतिदिन 2जीबी 4G डाटा + अनलिमिटेड लोकल + एसटीडी कॉल + 100SMS + रोमिंग फ्री और जियो के अन्य सर्विस फ्री दिया जाएगा, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें आपको 28 दिनों की कुल 6 प्लान दिए जाएंगे.

(3) तीसरा प्लान

इस प्लान में आपको प्रतिदिन 3जीबी 4G डाटा + अनलिमिटेड लोकल + एसटीडी कॉल + 100SMS + रोमिंग फ्री और जियो के अन्य सर्विस फ्री दिया जाएगा, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें आपको 28 दिनों की कुल 4 प्लान दिए जाएंगे.

इसके बाद आपको 2300 रुपए का जियो की तरफ से वाउचर कूपन दिए जायेंगे इन कूपन को आप तीन अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इनमें आपको 800 रुपए के Paytm वाउचर दिए जाएंगे जिसे आप Paytm पर इस्तेमाल कर डिस्काउंट प्राप्त कर पाएंगे, दुसरा कूपन रिलायंस डिजिटल का है इनमें आपको 1000 रुपए का वाउचर कूपन दिए जा रहे हैं जिसे आप जियो के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर उपयोग कर डिस्काउंट ले पाएंगे और तीसरा कूपन AJIO का है जो जियो की खुद की -कॉमर्स वेबसाइट है इनमें 500 रुपए का वाउचर कूपन दिए जा रहे हैं जिसे जियो के AJIO -कॉमर्स वेबसाइट पर इस्तेमाल कर 500 रुपया का डिस्काउंट ले पाएंगे.

इन सभी को मिलाकर आपको कुल 3595 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. अगर आप इस जियोफाई को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो स्टोर और ऑनलाइन जियो.कॉम से खरीद सकते हैं. अगर आप इस जियोफाई को ऑनलाइन जियो.कॉम से खरीदते हैं तो आपको इस जियोफाई के लिए सिम कार्ड जियो डिजिटल स्टोर या जियो स्टोर पर दिया जाएगा और वहां पर आपको 3 प्लान बताए जाएंगे जिनमें से आपको एक प्लान सेलेक्ट करना है.

No comments:

Post a Comment