Whatsapp Business App
Whatsapp ने लांच क्या Business Whatsapp जो लोग बिज़नेस के साथ जुड़े उसको काफी फायदा होगाMakeMyTrip केसाथ साझेदारी में शुरुआत की। ऐप को सबसे पहले इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ख़ास बात है कि ऐप को पब्लिक रिलीज़ से पहले, शुरुआत में भारत और ब्राज़ील में टेस्ट किया गया था।
WhatsApp Business ऐप को ख़ासतौर पर छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ कंपनियां अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगी और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का हिस्स बन पाएंगे। व्हाट्सऐप के दुनियाभर में 1.3 बिलियन से ज़्यादा यूज़र हैं।
व्हाट्सप्प बिज़नेस में आप अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बना सकते हो और बिज़नेस का प्रमोशन भी कर सकते हो छोटे कारोबारियों के लिए कॉरपोरेट कम्युनिकेशन को इनेबल करने वाले फ़ीचर के साथ, व्हाट्सऐप की योजना आने वाले समय में कुछ बिज़नेस को Confirmed Accounts के तौर पर मार्क करने की है।
छोटे कारोबारी को ध्यान में रखकर व्हाट्सप्प बिज़नेस लांच क्या है तो दोस्तों यह व्हाट्सप्प बिज़नेस आप google play store से डाउनलोड कर सकते हो.
No comments:
Post a Comment